तुम क्या रोते हो, तुमने ऐसा क्या देखा है?
कौन से सैलाब में किसका उजड़ना देखा है?
जिनमें चाहत की अठखेलियाँ देखते बनतीं थीं
हमने उन आंखों में इश्क़ का मरना देखा है!
Shubhro K
सुक़ून ए सफ़र जाता रहेगा, मंज़िल पास आ गयी तो!
कमबख़्त मौत का क्या होगा, ज़िंदगी रास आ गयी तो? #शायरी
#maa
कहाँ रहेंगे ये चंद साल, घर रहा नहीं, मसला ही ख़त्म हो गया।
अम्मा चली गयी, उनके साथ देस परदेस का फ़र्क़ भी ख़त्म हो गया। #शायरी
Shubhro K
#Unbelievable
ज़िंदगी जीने के अरमान ये शिद्दतों वाले,
यक़ीन नहीं होता इक रोज़ ज़िद छोड़ देंगे... #शायरी
Shubhro K
#deathoflove
यारों, हमारी मैय्यत पे ज़रा भी भीड़ न होने देना,
तन्हाई में उस बेवफ़ा को हमारी लाश पे रोने देना,
शायद उन अश्कों से बुझ जाये जलता हुआ ये दिल,
लम्बे सफ़र के लिये ये आख़िरी सपना संजोने देना...
#शायरी
Shubhro K
#nothingtolose
गिला नहीं के उन्होंने हमारे सीने में नश्तर चुभाये थे,
हम तो उनपे फ़िदा होने के इरादे से ही क़रीब आये थे!
अफ़सोस तो है के हमारे जज़्बात यूँ ज़लील हुए लेकिन,
ये एहसास जो कभी थे ही नहीं, उन्होंने ही तो जगाये थे! #शायरी
Shubhro K
#effect
ज़रा होश से बेख़ुदी तक का हमारा सफ़र तो देखो,
तुम से इक बार निगाह मिलाने का असर तो देखो। #शायरी