#effect
ज़रा होश से बेख़ुदी तक का हमारा सफ़र तो देखो,
तुम से इक बार निगाह मिलाने का असर तो देखो। #शायरी
Shubhro K
#lesson
उम्मीदों ने गहरे-गहरे ज़ख़्मों को सीना सिखा दिया,
तो ज़ुल्म ओ हादसों ने शामों को पीना सिखा दिया,
एक कमी थी जिसकी कमी खला करती थी शायद,
जाते जाते बेमुरव्वत ने अकेला जीना सिखा दिया!
#शायरी