मै कमियां नहीं गिनती... ना खुद की...ना किसी और की मै मानती हूं ! कोई भी सर्वगुण सम्पन्न नहीं हो सकता... लेकिन किसी की कमियों के लिए किसी को नीचा दिखाऊं ये मेरे उसूलों में नहीं... जो जैसा है...वैसे ही सही है... इसलिए मै नजरंदाज करती हूं...किसी के व्यंग्य और कटाक्ष को भी...मै मुस्कुराती हूं और खुश रहती हूं... जैसी भी हूं! मै भी मै हूं...!!! ©Poonam #sagarkinare #कमियां #poonam_Singh