मेरा जैसा प्यार तुम कर सको, ये हो नही सकता ! कभी किसी गैर के लिये दुनिया से लड़ जाओ ये हो नही सकता ! यू तो कहना बहौत आसान है की प्यार है तुमसे, उस प्यार को उम्र भर निभा सको ये हो नही सकता ! दो बूँद आँशु बहा कर, तुम रिश्ता तोड़ जाने की बात करते हो, मेरी तरह खुद टूट कर, रिस्तो को संभाल सको ये हो नही सकता ! आज अगर मोबाइल कभी busy हो जाये, तो brakup का खेल खेलते हो, मेरी तरह उसे किसी और की बाहों में देख कर भी, चाह सको ये हो नही सकता ! उसकी हर गलती को तुम सुधार लो, अपनी गलती बता कर ,ऐसा कर सको कभी, ये हो नही सकता ! उसकी ख़ुसी के लिये दुवा माँगते थे, वो दुवा में किसी और को माँगती थी, उसकी हर दुवा कबूल हो ये कह सको, ये हो नही सकता ! उसका नाम कभी जुबा से ना लेना, उसकी तस्वीर को छुपा के रखना, उस पर पूरी कहानी लिख कर उसे फेमस कर सको, ये हो नही सकता ! मेरी तरह खुद रो कर दुसरो को हँसा सको ये हो नही सकता ! आज भी उसका नाम नही लेता हूं कभी, कोई उससे कोई सवाल ना पूछे, इतनी इज़्ज़त उसे दे सको ये हो नही सकता ! उसकी बेवफाई को वफ़ा, और अपनी वफ़ा को बेवफाई बता सको अपनी नज़रो में गिर कर दुनिया की नज़रों में उसे अच्छा बता सको, ये हो नही सकता !