आजकल मैंने ख़ुशियों को ढूढ़ने के नए नए तरीक़े देखें हैं लोग नकली दोस्त ढूढते हैं फिर उनके साथ लिकर पीना और उसके बाद सेक्स कर लेना और यह क्रमबद्व तरीके से रोज अमूमन हर दूसरे दिन होता हैं फिर भी ना कोई सुकू ना ही कोई चैन फिर वही जिंदगी पागलो की तरह पैसा कमाना और उन पैसो को उड़ाना क्या वाकई यही जिंदगी जीने आये थे आप ??????? सोचिये और कहिये #neerajwriteson लिकर - liquour