दौलत की उम्र छोटी है यारों, अक्सर अंधेरों में क़ैद

दौलत की उम्र छोटी है यारों,
अक्सर अंधेरों में क़ैद होती है यारों
मैंने देखा है उन अमीरों को इतराते हुए,
जिनकी रोटियां हफ्तों दफ्तर में पड़ी होती है यारों,
दौलत की उम्र छोटी है यारों,
अक्सर अंधेरों में क़ैद होती है यारों
मक्कारिया भरी है दिल के दुकानों में इनकी,
इसलिए चोरियां इनके घर में होती है यारों,
दौलत की उम्र छोटी है यारों,
अक्सर अंधेरों में क़ैद होती है यारों,
ख़ाक हो जाएगा साथ कोई ना देगा,
ये दौलते यूहीं पड़ी रह जाएंगी यारों.
दौलत की उम्र छोटी है यारों,
अक्सर अंधेरों में क़ैद होती है यारों दौलत
दौलत की उम्र छोटी है यारों,
अक्सर अंधेरों में क़ैद होती है यारों
मैंने देखा है उन अमीरों को इतराते हुए,
जिनकी रोटियां हफ्तों दफ्तर में पड़ी होती है यारों,
दौलत की उम्र छोटी है यारों,
अक्सर अंधेरों में क़ैद होती है यारों
मक्कारिया भरी है दिल के दुकानों में इनकी,
इसलिए चोरियां इनके घर में होती है यारों,
दौलत की उम्र छोटी है यारों,
अक्सर अंधेरों में क़ैद होती है यारों,
ख़ाक हो जाएगा साथ कोई ना देगा,
ये दौलते यूहीं पड़ी रह जाएंगी यारों.
दौलत की उम्र छोटी है यारों,
अक्सर अंधेरों में क़ैद होती है यारों दौलत
जीते जी दौलत बहुत काम आएगी !! 
#Trending #Video #viral
play

जीते जी दौलत बहुत काम आएगी !! #Trending #Video #viral #विचार

3,170 Views

ज़माने भर की दौलत में
वो यूं मशरूफ़ हो बैठा

जनाज़ा रूह का निकला
मगर वो जान ना पाया।

©Jupiter and it's moon....(प्रतिमा तिवारी) दौलत और ज़मीर
#दौलत #ज़मीर
ज़माने भर की दौलत में
वो यूं मशरूफ़ हो बैठा

जनाज़ा रूह का निकला
मगर वो जान ना पाया।

©Jupiter and it's moon....(प्रतिमा तिवारी) दौलत और ज़मीर
#दौलत #ज़मीर
जय माता दी

©M R Mehata दौलत
जय माता दी

©M R Mehata दौलत
ज़ियादा अमीर नहीं हूँ मैं
बस...
कुछ तस्वीरें ,
तुम्हारे साथ की;
एक चांदी की अंगूठी,
तुम्हारे हाथ की;
एक लाल दुपट्टा,
तुम्हारा ओढ़ा हुआ;
एक पुराना id card, 
रोज पहन कर छोड़ा हुआ;
तुम्हारे घर की माटी की महक में लिपटे,
तीन कलम गुलाब के;
कुछ बिखरे टुकड़े, 
तेरे संग जीने के ख़्वाब के;
बस...
इतनी सी दौलत है मेरी।
ज़ियादा अमीर नहीं हूँ मैं।

© तिलसमानी_KYS #दौलत
ज़ियादा अमीर नहीं हूँ मैं
बस...
कुछ तस्वीरें ,
तुम्हारे साथ की;
एक चांदी की अंगूठी,
तुम्हारे हाथ की;
एक लाल दुपट्टा,
तुम्हारा ओढ़ा हुआ;
एक पुराना id card, 
रोज पहन कर छोड़ा हुआ;
तुम्हारे घर की माटी की महक में लिपटे,
तीन कलम गुलाब के;
कुछ बिखरे टुकड़े, 
तेरे संग जीने के ख़्वाब के;
बस...
इतनी सी दौलत है मेरी।
ज़ियादा अमीर नहीं हूँ मैं।

© तिलसमानी_KYS #दौलत
ना गले में बाँधा मेने कोई ताबीज़ है
ना मांग मे सजा मेरे वो लाल रंग का सिंदूर है
फिर भी लगे सुहागन सी मेरी मूरत है
बस यही मेरे इश्क की दौलत हैं ###दौलत ##
ना गले में बाँधा मेने कोई ताबीज़ है
ना मांग मे सजा मेरे वो लाल रंग का सिंदूर है
फिर भी लगे सुहागन सी मेरी मूरत है
बस यही मेरे इश्क की दौलत हैं ###दौलत ##
दौलत की उम्र छोटी है यारों,
अक्सर अंधेरों में क़ैद होती है यारों
मैंने देखा है उन अमीरों को इतराते हुए,
जिनकी रोटियां हफ्तों दफ्तर में पड़ी होती है यारों,
दौलत की उम्र छोटी है यारों,
अक्सर अंधेरों में क़ैद होती है यारों
मक्कारिया भरी है दिल के दुकानों में इनकी,
इसलिए चोरियां इनके घर में होती है यारों,
दौलत की उम्र छोटी है यारों,
अक्सर अंधेरों में क़ैद होती है यारों,
ख़ाक हो जाएगा साथ कोई ना देगा,
ये दौलते यूहीं पड़ी रह जाएंगी यारों.
दौलत की उम्र छोटी है यारों,
अक्सर अंधेरों में क़ैद होती है यारों दौलत
दौलत की उम्र छोटी है यारों,
अक्सर अंधेरों में क़ैद होती है यारों
मैंने देखा है उन अमीरों को इतराते हुए,
जिनकी रोटियां हफ्तों दफ्तर में पड़ी होती है यारों,
दौलत की उम्र छोटी है यारों,
अक्सर अंधेरों में क़ैद होती है यारों
मक्कारिया भरी है दिल के दुकानों में इनकी,
इसलिए चोरियां इनके घर में होती है यारों,
दौलत की उम्र छोटी है यारों,
अक्सर अंधेरों में क़ैद होती है यारों,
ख़ाक हो जाएगा साथ कोई ना देगा,
ये दौलते यूहीं पड़ी रह जाएंगी यारों.
दौलत की उम्र छोटी है यारों,
अक्सर अंधेरों में क़ैद होती है यारों दौलत
दौलत####
play

दौलत####

448 Views