Nojoto: Largest Storytelling Platform
rakeshraj2172
  • 26Stories
  • 129Followers
  • 545Love
    5.9KViews

मेरी "रचना"

i am a teacher.......love to write poems.thanks for check my profile. for detail come on my whats app account(9453663613)😀😀

  • Popular
  • Latest
  • Video
36fe374f42771a1ebebeceaf7aa5d7ab

मेरी "रचना"

दिसंबर के बाद जनवरी की ठंड कम है क्या?,
एक तू नहीं ऊपर से यह दर्द-ए-गम कम है क्या?

©मेरी "रचना" #Winters
36fe374f42771a1ebebeceaf7aa5d7ab

मेरी "रचना"

जहां जाना है खुशी से जाईए अब आपसे कोई रिश्ता थोड़ी है,
हमें छोड़ कर जिसके पास गये हो वो भी कोई फरिश्ता थोड़ी है।

©मेरी "रचना" #Past
36fe374f42771a1ebebeceaf7aa5d7ab

मेरी "रचना"

दिलों मे रहता हूँ  धड़कनें थमा देता हूँ ,
मैं ईश्क हुँ.......
वजूद़ की धज्जियाँ उड़ा देता हूँ ....।

©मेरी "रचना"
  वजूद

वजूद #Poetry

36fe374f42771a1ebebeceaf7aa5d7ab

मेरी "रचना"

मन की बातें बताना नहीं  चाहिए 
सबको अपना बनाना नहीं चाहिए ।
बंद मुट्ठी में ले कर नमक जो फिरे 
ज़ख्म उसको दिखाना नहीं चाहिए ।।
भूल कर जो  हुई भूल अपनों से तो 
उसको दिल से लगाना नहीं चाहिए।
दर्दे दिल की दवा ग़र कहीं भी मिले 
उससे  नज़रे  चुराना  नहीं   चाहिए।।
अश्क आँखों मे ठहरा  रहेगा  मगर 
मुस्कुराहट  भुलाना   नहीं  चाहिए।
पीठ पर दाग ख़ंजर का ज़िसने दिया 
उससे  यारी  निभाना  नहीं   चाहिए।।
लग गई ग़र बुरी लत बेवफाई की जिसे
प्यार  उसको  सिखाना  नहीं  चाहिए।
मन की बातें बताना नहीं  चाहिए 
सबको अपना बनाना नहीं चाहिए।।
    राकेश"राज"

©Rakesh Raj #delusion
36fe374f42771a1ebebeceaf7aa5d7ab

मेरी "रचना"

आज  आग  है  कल  हम  पानी  हो  जाएँगे,
आख़िर  में  सब   लोग  कहानी  हो  जाएँगे।

न मेरी आवाज़ हमेशा गूंजेगी,
न सुनने के लिए हमेशा आप होंगे
तिनका  - तिनका  पड़ा  मिलूँगा  मैं  भी  कहीं
और कहीं पर रेशा - रेशा आप होंगे
जैसे सूखे फूल दबे हो पन्नो  में
गए  दिनो की एक निशानी हो  जाएँगे
आख़िर  में  सब  लोग  कहानी  हो  जाएँगे।

आज हमारी छतों पे सावन आया है
किसने कहा ये बादल कल भी   बरसेगा
आज यहाँ तारीफ़ें है वाह वाही है
ये कमरा कल एक ताली को तरसेगा
बुझ जाएँगा वक्त महल की शाने शौकत
ग़ायब सारे राजा रानी हों जाएँगे
आख़िर में सब लोग कहानी हो  जाएँगे।

©Rakesh Raj आज आग हैं

#bestfrnds

आज आग हैं #bestfrnds #कविता

36fe374f42771a1ebebeceaf7aa5d7ab

मेरी "रचना"

36fe374f42771a1ebebeceaf7aa5d7ab

मेरी "रचना"

मुश्किल बस इतनी है,हमें जताना नही आता,
इल्ज़ाम ये लगा है कि हमें निभाना नही आता,
मिल्कियत मेरी भी बन जाती,औरों की तरह,
यूँ लूटकर अपनों को,हमें कमाना नही आता,
वक़्त अभी बाकी है, कुछ कर गुजरना तुम,
गुजर गया फिर लौट के,वो ज़माना नही आता,
अश्क बह गये,किसी की मजबूरियां देख के,
जज्बात के दरिया को हमें छुपाना नही आता,
दोस्तों जैसा दिखता हूँ,सच में वैसा हूँ दिल से,
यूँ चेहरे पे चेहरा, हमको लगाना नही आता,

©Rakesh Raj #hills
36fe374f42771a1ebebeceaf7aa5d7ab

मेरी "रचना"

आदत###

आदत###

36fe374f42771a1ebebeceaf7aa5d7ab

मेरी "रचना"

अंदाज ए बयाँ।

अंदाज ए बयाँ।

36fe374f42771a1ebebeceaf7aa5d7ab

मेरी "रचना"

आरजू####

आरजू####

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile