नयन हमारे ख्वाब तुम्हारे सुंदर स्वप्न सलोने से। जीवन में सब शुभ मंगल है एक तुम्हारे होने से। सिर्फ तुम्हारा नेह चरण रज पाकर मैं आनंदित हूं, कुछ पाने की चाह नहीं पर डरता है मन खोने से। ©कवि अरुण द्विवेदी अनन्त #नयन #ख्वाब #सुंदर #स्वप्न #सलोने #जीवन #शुभ #मंगल #नेह #चरण