Nojoto: Largest Storytelling Platform

थक गई खुद को साबित करते करते अब अपने पास ले जाओ न

थक गई खुद को साबित करते करते 
अब अपने पास ले जाओ ना पापा
की दुनिया ने बस मतलब ही निकाला
बेमतलब ही सही अपने पास ले जाओ ना पापा
अब और नहीं जीना ये जीवन मुझे 
कि बार बार नहीं सीना अपना हर ज़ख्म मुझे
अपने पास ले जाओ ना पापा 
और कितने दुख बाकी हैं जो भोगने हैं
कबसे तो दुख भोग रही हूं
अब तो अपने पास ले जाओ ना पापा
क्यूं इतनी देर लगा रहे हो कब तक इस दुनिया में रहूं
अब तो अपने पास ले जाओ ना पापा 
ले जाओ ना पापा

©गुमनाम.....
  #Mere #Papa 
#Le #Jao #na #Papa  ख्वाहिश _writes Niaa_choubey दुर्लभ "दर्शन" kittu giftu Prince~"अल्फ़ाज़"  Ñainश्री