Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं न रहूं, तू न रहे, मगर हमारा रहेगा इश्क़ बाक़ी,

मैं न रहूं, तू न रहे, मगर हमारा रहेगा इश्क़ बाक़ी,
हमारे इश्क़ से सारी दुनिया कुछ तो सबक लेगी।
ख़ामोशी से इश्क़ निभाओ, ज़रूरी नहीं बेबाक़ी,
सच्ची मोहब्बत तो हमेशा इम्तिहान ज़रूर देगी।

©Amit Singhal "Aseemit"
  #रहेगा #इश्क़ #बाक़ी