आँखों ने देखा और प्यार हो गया दिल ने चाहा और इजहार हो गया मिला वो सामने खुल कर इस कदर तलाश हुई पूरी मानो करार हो गया समाए एकदूजे में कब पता न चला दिलो में रहने को घर तैयार हो गया शुरू हुआ सफ़र मुलाकातों का संग कई बातों का पक्का इक़रार हो गया रूह से रूह मिली मन से मन मिला सारा जहाँ वो हमारा संसार हो गया पर एक दिन यूँ रिश्ता तोड़ गए तन्हा छोड़ गए बताया नही और बिन बोले ही इनकार हो गया ©ALOK SHARMA #love #life #broken_heart #forver #gazal #shayri #alone