Nojoto: Largest Storytelling Platform

छोटी छोटी शरारतों से लोगो को अक्सर सताते थे शैतान

छोटी छोटी शरारतों से लोगो को अक्सर सताते थे 
शैतानियो से आखिर सबका दिल जो जीत जाते थे
हम एक नही दो है 
ऐसा उम्र देख कर ही लोगो को भ्रम आता था
कभी आये कोई मुश्किल 
तो सहारा एक दूसरे का बन जाते थे
सब कहते है उसकी हँसी बिल्कुल मेरी जैसी थी
या यूं कहें मेरी हँसी उसके जैसी है
निकले जो साथ तो तो मैं नही वो नही
साथ हम आते थे
लेकिन आजकल थोड़ा खुद को अकेला पता हूँ
जब आंखों से मैं भर जाता हूँ
सोचता हूँ किसी की जरूरत नही पड़ती 
मुझे चेहरे को हँसने हँसाने के लिये 
कोशिशें कर लूं कितनी भी 
कभी कभी उन्ही यादों में जहाँ हम साथ थे 
थम जाता हूँ #यादें_तेरी
छोटी छोटी शरारतों से लोगो को अक्सर सताते थे 
शैतानियो से आखिर सबका दिल जो जीत जाते थे
हम एक नही दो है 
ऐसा उम्र देख कर ही लोगो को भ्रम आता था
कभी आये कोई मुश्किल 
तो सहारा एक दूसरे का बन जाते थे
सब कहते है उसकी हँसी बिल्कुल मेरी जैसी थी
या यूं कहें मेरी हँसी उसके जैसी है
निकले जो साथ तो तो मैं नही वो नही
साथ हम आते थे
लेकिन आजकल थोड़ा खुद को अकेला पता हूँ
जब आंखों से मैं भर जाता हूँ
सोचता हूँ किसी की जरूरत नही पड़ती 
मुझे चेहरे को हँसने हँसाने के लिये 
कोशिशें कर लूं कितनी भी 
कभी कभी उन्ही यादों में जहाँ हम साथ थे 
थम जाता हूँ #यादें_तेरी