प्रेम विवाह जो माँ- बाप परेशान हैं अपने बच्चे के प्रेम विवाह से उन्हें जरा भी दिक्कत नहीं उनके प्रेम से, व्यभिचार से. उन्हें दिक्कत है केवल प्रेम विवाह से.. उनकी जाति, गौरव, अभिमान सम्मान,संस्कार, कुल, रक्त कुछ नष्ट नहीं होता प्रेम से पर एक झटके में खत्म हो जाता है प्रेम विवाह के नाम से उन्हें जन्म लेते ही बच्चों को बांध देना चाहिए बाड़े में देना चाहिए भूसा, चारा और रोज मार मार कर रटवाना चाहिए....... प्रेम करो, व्यभिचार करो पर प्रेमविवाह नहीं।। उन्हें नहीं भेजना चाहिए पढ़ने किताबें उन्हें सीखा सकती है उन्मुक्त प्रेम, अंतर्जातीय प्रेम तुड़वा सकती है जाति का बंधन करवा सकती है क्रांति... #love #revolution #revolutionary #ishq