Nojoto: Largest Storytelling Platform

स्त्री ******** एक स्त्री तब ही तक आपकी गलतियों क


स्त्री
********
एक स्त्री तब ही तक आपकी गलतियों
को माफ़ करती है , 
जब तक वो आपसे प्यार करती है..
 उसे सब मालूम होता है कौन उसे धोखा 
दे रहा और कौन उसका हितैषी है।
अपने हिसाब से गलत को ठीक करने का
 भरपूर प्रयास करती है।
पर जब उसे ये एहसास होता है की
 सामने वाला इंसान सिर्फ और सिर्फ उसकी 
अच्छाइयों का फायदा उठा रहा तो
वो अपना रास्ता बदल लेती है, 
फिर  चाहे कोई मारे या जिए
पलट कर भी नहीं देखती....

©kalpana srivastava
  #स्त्री