इक अजनबी सा चेहरा आंखो मे बसा है कौन हो तुम ये सवाल बडा गहरा है लिखता हूं अक्सर तुमको अल्फाजो मे कब होगी तुमसे मेरी ये हसीं मुलाकात ये राज वक्त के समंदर म कहीें दबा है ।। इक अजनबी सा चेहरा .... पूंछते हैं अक्सर लोग तुम्हारे बार मे पर इसका जवाब तो मुझे भी नही पता है फिर भी ख्वाबों के धुंधले साये मे मैने कई बार तुम्हारा वो चेहरा पढा है इक अजनबी सा चेहरा.... इक अजनबी सा चेहरा #अजनबी_हमसफर #ख्वाब #ख्वाहिश #तुमगीतमेरा #yqbaba #yqhindi #yqdidi