Nojoto: Largest Storytelling Platform

इक अजनबी सा चेहरा आंखो मे बसा है कौन हो तुम ये सवा

इक अजनबी सा चेहरा आंखो मे बसा है
कौन हो तुम ये सवाल बडा गहरा है
लिखता हूं अक्सर तुमको अल्फाजो मे
कब होगी तुमसे मेरी ये हसीं मुलाकात 
ये राज वक्त के समंदर म कहीें दबा है ।।
इक अजनबी सा चेहरा ....
पूंछते हैं अक्सर लोग तुम्हारे बार मे पर
इसका जवाब तो मुझे भी नही पता है
फिर भी ख्वाबों के धुंधले साये मे मैने
कई बार तुम्हारा वो चेहरा पढा है
इक अजनबी सा चेहरा.... इक अजनबी सा चेहरा
 #अजनबी_हमसफर #ख्वाब #ख्वाहिश #तुमगीतमेरा #yqbaba #yqhindi #yqdidi
इक अजनबी सा चेहरा आंखो मे बसा है
कौन हो तुम ये सवाल बडा गहरा है
लिखता हूं अक्सर तुमको अल्फाजो मे
कब होगी तुमसे मेरी ये हसीं मुलाकात 
ये राज वक्त के समंदर म कहीें दबा है ।।
इक अजनबी सा चेहरा ....
पूंछते हैं अक्सर लोग तुम्हारे बार मे पर
इसका जवाब तो मुझे भी नही पता है
फिर भी ख्वाबों के धुंधले साये मे मैने
कई बार तुम्हारा वो चेहरा पढा है
इक अजनबी सा चेहरा.... इक अजनबी सा चेहरा
 #अजनबी_हमसफर #ख्वाब #ख्वाहिश #तुमगीतमेरा #yqbaba #yqhindi #yqdidi