Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुनो ! तुम नासमझ नही, सब कुछ समझते हो जानते सब हो

सुनो !

तुम नासमझ नही, सब कुछ समझते हो
जानते सब हो मगर, कुछ नही कहते हो।

दर्द को तुम मेरे लफ्ज़ो में ही पढ़ लेते हो 
कितनी सादगी से मेरे, अश्क़ों पर भी नज़र रखते हो

आजकल मासूम एहसास मेरे, कुछ परेशाँ से है 
तुम्हें है ख़बर इस बात की, या सच मे बेख़बर रहते हो।

बातों बातों में कर न बैठूँ तुम पर यकीं,  ये कहते हो,
हाँ तुम नासमझ तो नही.... मुझे अच्छे से अब समझते हो..

©Rooh_Lost_Soul
  #OneSeason #nojoto #nojotohindi #tumhareliye #RoohLostSoul #sukun_e_rooh