Nojoto: Largest Storytelling Platform

हम ऐसे तो नहीं थे फिर भी क्यों सवाल तुमसे ही हैँ

हम ऐसे तो नहीं थे 
फिर भी क्यों 
सवाल तुमसे ही हैँ 
बताते नहीं क्यों 
एक पुरानी सी तस्वीर 
देख लेता क्योँ 
तुझे खबर इस बात का 
आखिर क्योँ 
अगर नहीं हैँ तो इस कदर 
बेखबर क्योँ 
पूछा तो झूठ बोली लेकिन 
यद नहीं करती क्योँ 
भूल जाना चाहता मै भी 
मगर होता नहीं क्योँ 
चलो कोशिश करते हैँ
नहीं होगा क्योँ

©ranjit Kumar rathour आखिर क्योँ
हम ऐसे तो नहीं थे 
फिर भी क्यों 
सवाल तुमसे ही हैँ 
बताते नहीं क्यों 
एक पुरानी सी तस्वीर 
देख लेता क्योँ 
तुझे खबर इस बात का 
आखिर क्योँ 
अगर नहीं हैँ तो इस कदर 
बेखबर क्योँ 
पूछा तो झूठ बोली लेकिन 
यद नहीं करती क्योँ 
भूल जाना चाहता मै भी 
मगर होता नहीं क्योँ 
चलो कोशिश करते हैँ
नहीं होगा क्योँ

©ranjit Kumar rathour आखिर क्योँ