Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्यारे पापा, ''हम तीनो को साइकिल पे बिठाया वो करत

प्यारे पापा,

''हम तीनो को साइकिल पे बिठाया वो करते थे 
कही जगह काम न रहे जाए आये एक गद्दी लगाया वह करते थे''

'' स्कूटर की इच्छा थी उनकी मगर साइकिल पे ही 
हेलमेट पहन के खुश हो जाया  वो  करते थे''

''प्यार से कभी न हमको  मनाया करते थे 
मगर उनकी गाली से भी हम खुश हो जाया करते थे ''

''माँ की कभी इच्छा न पूछी उन्होने मगर 
उनकी ख़ामोशी को भी समझ जाया करते थे ''
  
''जिंदगी के बड़े-बड़े सबक हमको कभी न सिख्या करते थे 
मगर उहने देख के हम खुद सीख जाया करते थे ''

''फटी  बनियान और टूटी चपल मे भी खुश हो जाया करते थे 
मुझे  कुछ नहीं नहीं चाहिए  आंखे देखा के हमको  डराया वो  करते थे''

''हमारे  पुराने स्वेटर पहन के अपनी सर्दी भग्या वो   करते थे “
 
मै नहीं रहूँगा जब बड़ी बहन( ज्योति ) मेरी परछाई है हम दोनों भाई - बहन (दीपू-मोनी)
समझाया वह करते थे "

"एक दिन  नहीं रहूँगा हमको न वह बातया करते थे
है बेटा मै बिलकुल ठीक हु यही बोलकर आपने दर्द छुपाया वो  करते थे "

''हर वक़्त बीत जाएगा यही हमें समझाया वो  करते थे'
आप चले गाए तो  समझ आया अपनी हिम्मत  दिखा के हमारी हिम्मत बढ़ाया वो करते थे''

"हर बार भाई (दीपू ) को ग़ुस्से करके गालिया सुनाया वोः करते थे 
मगर उसी की बाहों मै दम तोड़  जाऊंगा शायद  यही प्यार उसके लिए बचाया  करते  थे"

"वोः जानतें थे मै (मोनी )उनका जाता नहीं देख सकती
 इसलिए  मेरे घर जाने पे भी  वोः छुप जाया  करते थे "

"जातें जातें भी जिंदगी भर का सबक हम तीनो को दे गाए (दीपू, मोनी, ज्योति)
उनके बिना जी सके अपनी सारी हिम्मत  हमको दे गाए"

"आपने दुखो को कभी न वो बतातें थे मगर हमने भी उनके दोस्तों (नज़र मोहमद .)से सुना था 
जब  इंजीनियरिंग स्टूडेंट थे तोः फीस भरने के लिए ऑटो चलतें थे "

"स्टूडेंट लाइफ मै जिस पुलिस के डंडे वो खाते  थे   
नौकरी लगने के बाद उसी पुलिस हेडक्वार्टर (PHQ ) (I .T .O )मे
ऑफर बनके वो  जाया करते थे "
  
"पढ़ने का बहुत शोक था उन्हे इसलिए पार्ट टाइम बी.टेक
करने वोः जामिआ (Jamia ) जाया करते थे "

"रात 11  बजे पढ़ के वोः घर आया करते थे
 और खाना खा के फिर पढ़ने बैठ जाया करते थे "



सैटरडे (sat /Sun )संडे  वोः दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी  जाया करते थे 
और बुक के पैसे खर्च न हो जाए इसलिए पढ़ के वापस वोः रख आया करते थे "

हमारी माँ को वोः प्यार से समझया न करते थे
मगर मेरे "भाग्ये की वही लष्मी" है सबको बातया वोः करते थे " #FathersDay #sb mila bs aapko kho diya maine#
प्यारे पापा,

''हम तीनो को साइकिल पे बिठाया वो करते थे 
कही जगह काम न रहे जाए आये एक गद्दी लगाया वह करते थे''

'' स्कूटर की इच्छा थी उनकी मगर साइकिल पे ही 
हेलमेट पहन के खुश हो जाया  वो  करते थे''

''प्यार से कभी न हमको  मनाया करते थे 
मगर उनकी गाली से भी हम खुश हो जाया करते थे ''

''माँ की कभी इच्छा न पूछी उन्होने मगर 
उनकी ख़ामोशी को भी समझ जाया करते थे ''
  
''जिंदगी के बड़े-बड़े सबक हमको कभी न सिख्या करते थे 
मगर उहने देख के हम खुद सीख जाया करते थे ''

''फटी  बनियान और टूटी चपल मे भी खुश हो जाया करते थे 
मुझे  कुछ नहीं नहीं चाहिए  आंखे देखा के हमको  डराया वो  करते थे''

''हमारे  पुराने स्वेटर पहन के अपनी सर्दी भग्या वो   करते थे “
 
मै नहीं रहूँगा जब बड़ी बहन( ज्योति ) मेरी परछाई है हम दोनों भाई - बहन (दीपू-मोनी)
समझाया वह करते थे "

"एक दिन  नहीं रहूँगा हमको न वह बातया करते थे
है बेटा मै बिलकुल ठीक हु यही बोलकर आपने दर्द छुपाया वो  करते थे "

''हर वक़्त बीत जाएगा यही हमें समझाया वो  करते थे'
आप चले गाए तो  समझ आया अपनी हिम्मत  दिखा के हमारी हिम्मत बढ़ाया वो करते थे''

"हर बार भाई (दीपू ) को ग़ुस्से करके गालिया सुनाया वोः करते थे 
मगर उसी की बाहों मै दम तोड़  जाऊंगा शायद  यही प्यार उसके लिए बचाया  करते  थे"

"वोः जानतें थे मै (मोनी )उनका जाता नहीं देख सकती
 इसलिए  मेरे घर जाने पे भी  वोः छुप जाया  करते थे "

"जातें जातें भी जिंदगी भर का सबक हम तीनो को दे गाए (दीपू, मोनी, ज्योति)
उनके बिना जी सके अपनी सारी हिम्मत  हमको दे गाए"

"आपने दुखो को कभी न वो बतातें थे मगर हमने भी उनके दोस्तों (नज़र मोहमद .)से सुना था 
जब  इंजीनियरिंग स्टूडेंट थे तोः फीस भरने के लिए ऑटो चलतें थे "

"स्टूडेंट लाइफ मै जिस पुलिस के डंडे वो खाते  थे   
नौकरी लगने के बाद उसी पुलिस हेडक्वार्टर (PHQ ) (I .T .O )मे
ऑफर बनके वो  जाया करते थे "
  
"पढ़ने का बहुत शोक था उन्हे इसलिए पार्ट टाइम बी.टेक
करने वोः जामिआ (Jamia ) जाया करते थे "

"रात 11  बजे पढ़ के वोः घर आया करते थे
 और खाना खा के फिर पढ़ने बैठ जाया करते थे "



सैटरडे (sat /Sun )संडे  वोः दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी  जाया करते थे 
और बुक के पैसे खर्च न हो जाए इसलिए पढ़ के वापस वोः रख आया करते थे "

हमारी माँ को वोः प्यार से समझया न करते थे
मगर मेरे "भाग्ये की वही लष्मी" है सबको बातया वोः करते थे " #FathersDay #sb mila bs aapko kho diya maine#
monikasingh7891

monika singh

New Creator

#FathersDay #Sb mila bs aapko kho diya maine# #poem