Nojoto: Largest Storytelling Platform

White सब रिश्ते नाते हवा हो गए जज्बात न जाने कहा

White 
सब रिश्ते नाते हवा हो गए 
जज्बात न जाने कहां खो गए
करते थे एक दूजे की केयर निस्वार्थ
अपनेपन के भाव अब धुआं हो गए
होता था जिनका परिवार भरा-पूरा 
आज वो मां-बाप तन्हा हो गए
रहते हैं सब अपने अकेले कमरे में 
संयुक्त परिवार कब के तबाह हो गए 
घुमाते हैं कुत्ते बिल्लियां गोद-गाड़ी में
पर इंसान इंसानियत से खफा हो गए
खूब होते थे; हंसी-ठठे गली-कूचे 
अब मोबाइल पर सबसे वास्ता हो गए 
करते थे जो कदर हर एक इंसान की 
वो इंसान न जाने कहां खो गए।
😟😟🙏🙏🙏🌎

©Vijay Vidrohi
  #Smile 
#परिवार 
#Apne #viral #my #my #poem #Poetry #Love #PARENTS