Nojoto: Largest Storytelling Platform

बराबरी.... औरतों की...., हाँ...बराबरी तो मिली हमें

बराबरी.... औरतों की....,
हाँ...बराबरी तो मिली हमें भी बाहर निकल काम करने की,
पर कहा गया सबह का खाना निपटाती जाना,
सुनो जाओ जहाँ मर्जी तुम्हारी पर सुनो,
ज़रा कपड़े ढंग के पहनना और रात से पहले वापिस आ जाना,
सुनो, हम दोनों का घर हैं ये..
अच्छा हाउस होल्ड और बच्चों को तुम देख लेना,
सुनो मैं लेट से आऊँगा, घूमना है मुझे,
अच्छा तुम ज़रा जल्दी घर पहुँच जाना,
अच्छा ऑफिस वाले अमेरिका भेज रहे हैं,
ऐसा करना तुम ये जॉब छोड़ देना,
 निकल जाओ मेरे घर से,
तुम करती ही क्या हो,
घर संभालना, रिश्ते संभालना सब तुम्हारी जिम्मेदारी है,
वो भी नहीं निभाती हो,
हर वक़्त महिला मोर्चे की बातें करनी वाली तुम जैसी औरतों की
बस की कुछ नहीं है,
मैं सोचती हूँ..... पता नहीं  ये औरतों की बराबरी का
कौन सा दिन मनाया जा रहा है
कोशिश जारी  हमारी है 
मुबारकबाद सभी को
अभी बराबरी  की मुहिम जारी है

©Rajni Sardana
  #womanequality
#मुहिम_जारी_है