Nojoto: Largest Storytelling Platform

voters day quotes in hindi आशाएँ धसती गई राजनीति

voters day quotes in hindi आशाएँ धसती गई

राजनीति में कौन ग़ैर?
चुनावों में किससे बैर?
मतों में उलझे उन्नतियों के पथ, बस;
सभाएँ सजती गई,
आशाएँ धसती गई!

कौन किस धड़े में अड़ा?
कौन किस जत्थे से जुड़ा?
मतों में नीरस हुए शब्दों के अर्थ, बस;
भावनाएँ मिटती गई,
आशाएँ धसती गई!

चले सत्ता लोभियों के द्वंद,
ठस नेताओं के अफडंड,
मतों में फसे धर्म-कर्म के रथ, बस;
गरिमाएँ  लुटती गई,
आशाएँ धसती गई!

डॉ आनंद दाधीच 'दधीचि' 🇮🇳

©Anand Dadhich #Vote #Politics #hindipoetry #kaviananddadhich #poetananddadhich
voters day quotes in hindi आशाएँ धसती गई

राजनीति में कौन ग़ैर?
चुनावों में किससे बैर?
मतों में उलझे उन्नतियों के पथ, बस;
सभाएँ सजती गई,
आशाएँ धसती गई!

कौन किस धड़े में अड़ा?
कौन किस जत्थे से जुड़ा?
मतों में नीरस हुए शब्दों के अर्थ, बस;
भावनाएँ मिटती गई,
आशाएँ धसती गई!

चले सत्ता लोभियों के द्वंद,
ठस नेताओं के अफडंड,
मतों में फसे धर्म-कर्म के रथ, बस;
गरिमाएँ  लुटती गई,
आशाएँ धसती गई!

डॉ आनंद दाधीच 'दधीचि' 🇮🇳

©Anand Dadhich #Vote #Politics #hindipoetry #kaviananddadhich #poetananddadhich
ananddadhich5895

Anand Dadhich

New Creator
streak icon1