Nojoto: Largest Storytelling Platform

परफेक्ट वर होता ही नहीं और न परफेक्ट वधू होती

परफेक्ट  वर  होता ही नहीं  और न
परफेक्ट  वधू  होती है
एक बार  शादी हो जाए...... तो
और कोई किसी क़े लिए  नहीं बना है
और मानलो कोई हमारे  लिए  बना
भी  हो तो  इस धरती पर  सात  अरब   लोगों
मे उसे  ढूंढ़ना  कितना कठिन है  क़ि
ताउम्र  उसे  ढूँढ़ते  रह जाएंगे. और ज़ब तक
हम उसे  ढूंढ लेंगे  जीवन हमारे हाथ से  निकल
जाएगा  और  हो सकता है  जिसे हमने  अपने लिए
परफेक्ट  समझा है     हो सकता है वो भी
किसी  परफेक्ट की  तलाश मे हो   और  क्या
करेँगे  तब ज़ब हम उसकी  कसौटी पर  खरे नहीं 
उतरे?

©Parasram Arora परफेक्ट  वर वधू.......
परफेक्ट  वर  होता ही नहीं  और न
परफेक्ट  वधू  होती है
एक बार  शादी हो जाए...... तो
और कोई किसी क़े लिए  नहीं बना है
और मानलो कोई हमारे  लिए  बना
भी  हो तो  इस धरती पर  सात  अरब   लोगों
मे उसे  ढूंढ़ना  कितना कठिन है  क़ि
ताउम्र  उसे  ढूँढ़ते  रह जाएंगे. और ज़ब तक
हम उसे  ढूंढ लेंगे  जीवन हमारे हाथ से  निकल
जाएगा  और  हो सकता है  जिसे हमने  अपने लिए
परफेक्ट  समझा है     हो सकता है वो भी
किसी  परफेक्ट की  तलाश मे हो   और  क्या
करेँगे  तब ज़ब हम उसकी  कसौटी पर  खरे नहीं 
उतरे?

©Parasram Arora परफेक्ट  वर वधू.......