ये शब्द हर जगह छा गया देखकर तुम्हें दिल कमबख्त उछल कर बाहर आगया मैं मना करता रह गया और बेशर्म बस तुझे ताकता आ गया हसरत का अंबार लिए तेरे नयन के रस के लिए बाज़ार तक आगया कमबख्त दिल को तुझे देखकर मज़ा आगया ..... क्या बताएँ तुम्हें, आज क्या हो गया बस यही जान लो कि मज़ा आ गया। एक दिल ख़ुश कर देने वाली रचना करें। #मज़ाआगया #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #neerajwrites