Nojoto: Largest Storytelling Platform

*कौन है भगवान परशुराम?* जानें विप्र कुल गुरु को कव

*कौन है भगवान परशुराम?*
जानें विप्र कुल गुरु को कविता वंदना से..
 
वो जमदाग्नि रेणुका कुमार राम है..,
वो संयम संकल्प तेज के बलधाम है,
बैशाख शुक्ल तृतीया को जो जन्में;
वो विष्णु के छठवतारी परशुराम है।

वो ब्राह्मण कुल गुरु गुणवान है..,
रण कौशल में पारंगत बलवान है,
जो दुष्ट क्षत्रियों को सबक सिखा दे;
वो शिव 'परशु' धारी परशुराम है।

वो तपस्वी महेंद्रगिरी की शान है
वो वैदिक संस्कृति के ज्ञानी महान है
धरा पर पुण्य प्रताप अक्षय रखनेवाले;
वो मंगलकारी अक्षय परशुराम है।

कवि आनंद दाधीच 'दधीचि' भारत।

©Anand Dadhich #parashuramjayanti #akshaytritiya #kaviananddadhich #विप्र #poetananddadhich #poetsofindia
*कौन है भगवान परशुराम?*
जानें विप्र कुल गुरु को कविता वंदना से..
 
वो जमदाग्नि रेणुका कुमार राम है..,
वो संयम संकल्प तेज के बलधाम है,
बैशाख शुक्ल तृतीया को जो जन्में;
वो विष्णु के छठवतारी परशुराम है।

वो ब्राह्मण कुल गुरु गुणवान है..,
रण कौशल में पारंगत बलवान है,
जो दुष्ट क्षत्रियों को सबक सिखा दे;
वो शिव 'परशु' धारी परशुराम है।

वो तपस्वी महेंद्रगिरी की शान है
वो वैदिक संस्कृति के ज्ञानी महान है
धरा पर पुण्य प्रताप अक्षय रखनेवाले;
वो मंगलकारी अक्षय परशुराम है।

कवि आनंद दाधीच 'दधीचि' भारत।

©Anand Dadhich #parashuramjayanti #akshaytritiya #kaviananddadhich #विप्र #poetananddadhich #poetsofindia