Nojoto: Largest Storytelling Platform

"जीवन का गणित" 1) नकारात्मक लोगों की संगत से नका


"जीवन का गणित"

1) नकारात्मक लोगों की संगत से नकारात्मक विचार आते हैं ,क्योंकि 
(-X) + (-X) = -2X

२) सकारात्मक लोगों की संगत से सकारात्मक विचार आते हैं, क्योंकि 
(+X) + (+X) = +2X

३) विषम परिस्थित में भी सम रहने से समस्या शून्य हो जाती है।क्योंकि ,
 (+X)+(-X) = 0

४) जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाएँ। 
अपनी उपस्थित को शून्य न होने दें।क्योंकि,
0+X = X 

५) नकारात्मक लोगों व विचारों को कभी भी न जुड़ने दें।क्योंकि ,
(-X)+(-X) = -2X

©कच्ची कलम -"राख"
  #bepostive 
#positivethoughts 
#positivevibes 
#lifequotes 
#lifelessons 
#Success