Nojoto: Largest Storytelling Platform

होगी जो मुलाकात तो- पूछूँगी एक बात, इस पूरी कायनात

होगी जो मुलाकात तो- पूछूँगी एक बात,
इस पूरी कायनात में क्यूं- तू ही मिला मुझे।

लगती थी अपनी जिंदगी- लंबी बहुत मगर,
जबसे मिला है तू ये भी- अच्छा लगा मुझे।

चलो न राह में सफर- करते हैं साथ साथ,
आज ख्वाब भी अकेले में- बहका लगा मुझे।

जरूरत नहीं है शब्दों को- छेडूं मैं बार बार,
तेरा साथ भी खामोशियों सा- अच्छा लगा मुझे।

हर शख्स तेरे सिवा क्यूं- अजनबी लगा,
तू है जो मेरे पास सब- महका लगा मुझे।।

🍁🍁🍁

©Neel
  #होगी जो मुलाकात 🍁
archanasingh1688

Neel

Silver Star
Growing Creator

#होगी जो मुलाकात 🍁 #शायरी

4,241 Views