Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मेरा स्वाभिमान मेरा अभिमान मेरी ताकत हैं पित

White मेरा स्वाभिमान मेरा अभिमान मेरी ताकत हैं पिता,
मां ने दिया है अगर जन्म तो मेरी पहचान है पिता,
घर के आंगन को सजाया है मां ने,
तो घर की ईंट ईंट को सजाया है पिता ने,
मेरी तरक्की मेरी इज्जत मेरी हर सफलता है पिता,
मां ने सिखाया है जीने का सलीका,
तो दुनिया की सच्चाई से रूबरू कराया है पिता ने,
इस दुनिया का हर रिश्ता हैं उनके दम से,
मेरी ताकत मेरे गुरुर का हर किस्सा है उनके नाम से,
घर में घुसते ही आवाज जो लगाते वो आवाज है मां,
पर घर से निकलते ही देने वाली सीख हैं पिता,
मां का प्यार लाडला बनाता हैं हमें,
पर पिता का गुस्सा ही रहने लायक दुनिया में बनाता हमें,
आंख से आंख न मिला पता है कोई,
जब तक रहता सर पे है हाथ पिता का,
सारे खिलोने बाजार के होते हैं अपने,
जब तक रहता हाथ में हाथ पिता का,
दुनिया जितने की ताकत होती है खुद के अंदर,
जब कंधे पे हाथ होता है पिता का,
खुद की खुशियों को भी कुर्बान कर देते हैं,
तकदीर हमारी वो बनाते हैं,
ऐसे भगवान है धरती पे पिता..
सिखाते हैं सर उठा के स्वाभिमान से जीना,
शत शत नमन मेरा की मेरी किस्मत में है इसे पिता..

©Shivendra Gupta 'शिव'
  #fathers_day #father #Love #life #कविता_शिव_की_कलम_से