Nojoto: Largest Storytelling Platform

White *हमें इजहार करने दो* हटा लो जुल्फ

White 

        *हमें इजहार करने दो*

हटा लो जुल्फों को चेहरे से हमें दीदार करने दो
बात दिल की दिल में न रह जाए हमें इजहार करने दो

फिज़ा रंगीन,अदा रंगीन रूप तेरा कातिलाना है 
आगोश में मेरी आ जाओ जी भरकर प्यार करने दो

नहीं मालूम सनम तुमको की हम कितना प्यार करते हैं 
जमाने के सामने अपने प्रेम का इजहार करने दो

आपकी राह में कभी से हम पलकें बिछाए बैठे हैं 
मिटा दो दूरियाँ दरमियाँ खत्म अब इन्तजार करने दो

आपकी यादों में डूबा मेरा दिल रहता हमेशा है
 प्यार में तुम को भी अपने जरा सा बेकरार करने दो

हमारे प्यार में आपका भी दिल जोरों से धड़कता है 
मिटाकर उलझनें सारी दिल को बस ऐतबार करने दो

तुम्हें भी हो जाएगी हमसे एक न एक दिन मोहब्बत 
अपने दिल को बस मोहब्बत हमसे एक बार करने दो

एक पल भी सुकूँ से न रह पाएंगे होकर जुदा तुमसे
हमें प्यार में ये ज़िन्दगी इस तरह न बेजार करने दो

प्रेम स्वीकार कर मेरा सदा के लिए मेरी हो जाओ
तिवारियों में अपना भी एक नाम अब शुमार करने दो

      स्वरचित रचना-राम जी तिवारी"राम"
                           उन्नाव (उत्तर प्रदेश)

©Ramji Tiwari #love_shayari 
#सजल 
#lovequotes 
#Friend
White 

        *हमें इजहार करने दो*

हटा लो जुल्फों को चेहरे से हमें दीदार करने दो
बात दिल की दिल में न रह जाए हमें इजहार करने दो

फिज़ा रंगीन,अदा रंगीन रूप तेरा कातिलाना है 
आगोश में मेरी आ जाओ जी भरकर प्यार करने दो

नहीं मालूम सनम तुमको की हम कितना प्यार करते हैं 
जमाने के सामने अपने प्रेम का इजहार करने दो

आपकी राह में कभी से हम पलकें बिछाए बैठे हैं 
मिटा दो दूरियाँ दरमियाँ खत्म अब इन्तजार करने दो

आपकी यादों में डूबा मेरा दिल रहता हमेशा है
 प्यार में तुम को भी अपने जरा सा बेकरार करने दो

हमारे प्यार में आपका भी दिल जोरों से धड़कता है 
मिटाकर उलझनें सारी दिल को बस ऐतबार करने दो

तुम्हें भी हो जाएगी हमसे एक न एक दिन मोहब्बत 
अपने दिल को बस मोहब्बत हमसे एक बार करने दो

एक पल भी सुकूँ से न रह पाएंगे होकर जुदा तुमसे
हमें प्यार में ये ज़िन्दगी इस तरह न बेजार करने दो

प्रेम स्वीकार कर मेरा सदा के लिए मेरी हो जाओ
तिवारियों में अपना भी एक नाम अब शुमार करने दो

      स्वरचित रचना-राम जी तिवारी"राम"
                           उन्नाव (उत्तर प्रदेश)

©Ramji Tiwari #love_shayari 
#सजल 
#lovequotes 
#Friend
ramjitiwari1532

Ramji Tiwari

New Creator
streak icon1