Nojoto: Largest Storytelling Platform

गर्म सारी चीज़ें ठंडे तासीर की होती हैं इसलिए गर्म

गर्म सारी चीज़ें ठंडे तासीर की होती हैं
इसलिए गर्मी तो जीवन में रहनी ही चाहिए
शरीर ठंडा पर जाए तो मर जाता है
इसलिए गर्मी तो जीवन में रहनी ही चाहिए
"क्या कीजिएगा" के जुमले से जीवन जीना हराम है
इसलिए गर्मी तो जीवन में रहनी ही चाहिए
खुद्दार वे ही हैं जिनकी जीवन शैली कठोर है
इसलिए गर्मी तो जीवन में रहनी ही चाहिए
उकताहट में समेटना रिपोर्ट मुनासिब नहीं
इसलिए गर्मी तो जीवन में रहनी ही चाहिए।

©Rohini Singh
  #TechnologyDay