Nojoto: Largest Storytelling Platform

White जाल बिछ चुका है फसने को तैयार रहना पंछी किस

White जाल बिछ चुका है फसने को तैयार रहना पंछी 
किसी भूख के वास्ते मरने को तैयार रहना पंछी 

अभी भी वक़्त है फिर दाना परोसा जायेगा
इससे पहले ही तू छुपने को तैयार रहना पंछी 

देख दाना देखते ही मन ललचा उठेगा तेरा 
लोभ करे तो दाना चुगने को तैयार रहना पंछी 

अब भी न समझा तो फस जायेगा जाल में 
फिर तो जल्लाद से भिड़ने को तैयार रहना पंछी

हर जुबां मीठी होती है मतलब के लिये सुन 
मतलब निकलते ही उड़ने को तैयार रहना पंछी

©अज्ञात #Lafzz _shayari
White जाल बिछ चुका है फसने को तैयार रहना पंछी 
किसी भूख के वास्ते मरने को तैयार रहना पंछी 

अभी भी वक़्त है फिर दाना परोसा जायेगा
इससे पहले ही तू छुपने को तैयार रहना पंछी 

देख दाना देखते ही मन ललचा उठेगा तेरा 
लोभ करे तो दाना चुगने को तैयार रहना पंछी 

अब भी न समझा तो फस जायेगा जाल में 
फिर तो जल्लाद से भिड़ने को तैयार रहना पंछी

हर जुबां मीठी होती है मतलब के लिये सुन 
मतलब निकलते ही उड़ने को तैयार रहना पंछी

©अज्ञात #Lafzz _shayari