Nojoto: Largest Storytelling Platform

40 सालों तक जो इंसान कानून और कानून के रखवालों का

40 सालों तक जो इंसान कानून और कानून के रखवालों का मजाक उड़ाते हुए पुलिस को अपनी जेब में रखता हुआ आया हो उसके खिलाफ जज भी फैसला सुनाने से खुदको उसके केश से ही दूर कर लेते थे
तब वो कानून का मजाक नही बनाता था?
और आज उसी कानून की देख रेख में उस पर हमला हो जाता है और वो मारा जाता है तो कुछ भिंडी रोना करने वाले छाती पीट पीट कर रो रहे है और कह रहे है की ये कानून और पुलिस का फेलियर है प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए तो कान खोल के सुन लो कानून को न मानने वालों के मसीहा बनने वालो जो जैसा करता है बेसा ही उसके साथ होता है
♥️जय श्री राम ♥️

©Shayar Abhiraaj Kashyap
  #योगी
#जयश्रीराम 
#पुलिस 
#उत्तरप्रदेश