Find the Best उत्तरप्रदेश Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
अदनासा-
विडियो सौजन्य एवं हार्दिक आभार💐🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳https://www.instagram.com/reel/C1bNzTevKoQ/?igsh=d2VyOXI2YTE1aHh0 #हिंदी #उत्तरप्रदेश #नेताराज #प्रभुश्रीरामक्षेत्रे #राज्य #काशी #ताजमहल #Instagram #Facebook #अदनासा
read moreGorakhpur Zamzam
Zamzam Ki शायरी ✍️ #nojohindi Shayari Poetry #अमरोहा #गोरखपुर #बरेली #मुंबई #यूपी #उत्तरप्रदेश
read moreShayar Abhiraaj Kashyap
40 सालों तक जो इंसान कानून और कानून के रखवालों का मजाक उड़ाते हुए पुलिस को अपनी जेब में रखता हुआ आया हो उसके खिलाफ जज भी फैसला सुनाने से खुदको उसके केश से ही दूर कर लेते थे तब वो कानून का मजाक नही बनाता था? और आज उसी कानून की देख रेख में उस पर हमला हो जाता है और वो मारा जाता है तो कुछ भिंडी रोना करने वाले छाती पीट पीट कर रो रहे है और कह रहे है की ये कानून और पुलिस का फेलियर है प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए तो कान खोल के सुन लो कानून को न मानने वालों के मसीहा बनने वालो जो जैसा करता है बेसा ही उसके साथ होता है ♥️जय श्री राम ♥️ ©Shayar Abhiraaj Kashyap #योगी #जयश्रीराम #पुलिस #उत्तरप्रदेश
#योगी #जयश्रीराम #पुलिस #उत्तरप्रदेश
read moreGorakhpur Zamzam
मुझे किसी के मदत की कोई ज़रूरत नहीं । मुझे अब किसी से मिलना भी नहीं । मेरा खुदा काफी है, मेरी मदत केलिए मुझे मतलबी लोगों से अब मिलना ही नहीं। ©Gorakhpur Zamzam #शायरी #गोरखपुर #Up #उत्तरप्रदेश #UttarPradesh #up #Nojoto #gkpshayari #gorakhpurzamzamshayar #gorakhpurzamzam
Gorakhpur Zamzam
आसमान लाल 🌩️हो जाएगा। ज़मीन से आग🔥 निकलेगी। ज़मीं से आसमां 🌋मिल के फट जाएगा। वह तेरे खुदा ( Allah ) का गुस्सा होगा। इतने गुनाहों में मुब्तिला होकर भी, ऐ इंसान तू समझ ना पाएगा। तू बहुत पछताएगा। तेरा अमल तेरे को लेकर कहीं और ही जाएगा। सीधा जहन्नम में ढकेला जाएगा। ©Gorakhpur Zamzam #Nojoto #gorakhpur #gorakhpurzamzamshayar #gkpzamzamshayar #gorakhpurzamzam #गोरखपुर #Up #उत्तराखंड #यूपी #उत्तरप्रदेश
अंजनी कुमार शर्मा
"सबसे अलग सबसे जुदा है शान-ए-लखनऊ। दिल में बस जाता है ये शाम-ए-लखनऊ। जब तलक आसमां और धरती रहेगी, तब तक रहेगा यूँ ही जवान-ए-लखनऊ।" ©अंजनी कुमार शर्मा #लखनऊ #अंजनी #शहर #अवध #उत्तरप्रदेश #भारत #देशप्रेम #देशभक्ति
Rohit
उत्तर प्रदेश पुलिस ड्यूटी के चक्कर में जिनके, अपने घर आजाद हैं। कुछ तो सम्मान करें उनका , जो हर पल तैनात हैं। लाठी और बंदूक लेकर सड़क पर जो 24 घण्टे रहते हैं। उ० प्र० पुलिस को नतमस्तक इनके जो यह बन्दे हैं। धूप न देखें छाँव न देखें, प्यार से सब आबाद है। कुछ तो सम्मान करें उनका , जो हर पल तैनात हैं जब हम सोते रहते हैं घरों में, वो रात - रात तक जगते हैं। सिर्फ हमारी ही सेवा में लगे बेचारे रहते हैं। खाकी वर्दी की इस सेवा भाव से, सबके दिल नौशाद हैं। कुछ तो सम्मान करें उनका , जो हर पल तैनात हैं। छोड़ पड़े घर बार है अपना, ड्यूटी पर मुस्तैद हैं। कभी - कभी लगता है उनको, हम भी यारो कैद हैं। दिल से नमन उन्हें है मेरा उनको फिर प्रणाम है। कुछ तो सम्मान करें उनका , जो हर पल तैनात हैं। छूटे घर - परिवार हैं उनके, सबसे तो वह दूर हैं। मां - बाप पति पत्नी बच्चे, उनकी आँखों का नूर हैं। खुश रखना भगवन तुम उनको बस छोटी सी फरियाद है। कुछ तो सम्मान करें उनका , जो हर पल तैनात हैं। नित नई सफलताएँ पाएं वो, जिनके जो आयाम हैं। " रोहित " नमन करता है उनको, बारंबार प्रणाम है। ऐसी खाकी वर्दी को मेरा, दिल से धन्यवाद है। कुछ तो सम्मान करें उनका , जो हर पल तैनात हैं। ©Rohit उत्तर प्रदेश पुलिस #पुलिस #पुलिसवाला #पुलिसकर्मी #खाकी #उत्तरप्रदेश #उत्तर_प्रदेश
उत्तर प्रदेश पुलिस #पुलिस #पुलिसवाला #पुलिसकर्मी #खाकी #उत्तरप्रदेश #उत्तर_प्रदेश
read moreAlok Vishwakarma "आर्ष"
चुनाव चाहे सात चरणों में हो, पर मतदान बस श्री राम चरणों में करना #चुनाव #उत्तरप्रदेश #alokstates #election
#चुनाव #उत्तरप्रदेश #alokstates #election
read moreसंजय निराला
आज की ताजा स्थिति यह है कि जो पुलिस प्रशासन व राजस्व विभाग ने मिलकर 11 जून 2022 को रास्ता खुलवाया था वो रास्ता बाहुबलियों द्वारा 5 नवम्बर 2022 को बंद कर दिया गया और लार थाना मूकदर्शक बनकर तमाशा देखती रही #spdeoria #बाहुबलीकामपर_पुलिसप्रशासननामपर #ग्राम_परासी_चकलाल #थाना_लार #तहसील_सलेमपुर #जिला_देवरिया #उत्तरप्रदेश ©संजय #alone