Nojoto: Largest Storytelling Platform

इंसान जीते जी देवता भी है और दानव भी शक्तिशाली भी

इंसान जीते जी देवता भी है और दानव भी
शक्तिशाली भी है और निर्बल भी
दयावान भी कर क्रूर भी
कितने रूप है इसके पर एक चीज से नहीं
जीत पाया ये कभी मौत और बुढ़ापा
इससे मात खा गया नहीं तो ये भगवान
ही बन जाए, इसलिए भगवान ने time
से इससे इसका रूप छीन लिया इसका बल
छीन लिया इसका जीवन भी छीन लिया
कुछ नहीं ले जा पाएगा क्यू लालच करता है
इंसान है तो इंसान ही बना रह अत्याचारी ना
बन भगवान को सब भजते है तो तू भी
अगर अच्छा कर्म करेगा तो महान बन दुनियां मे मर कर भी याद किया जाएगा समझा, बात गांठ बांध
ले आज अभी इसी वक्त से gn🙏🏻शुभ रात्रि

©POOJA UDESHI
  इंसान की देवता
#Insaan #DeVTa
#POOJAUDESHI #Karma
#Jeevan
poojaudeshi7705

Pooja Udeshi

Gold Star
Super Creator
streak icon9

इंसान की देवता #Insaan #DeVTa #POOJAUDESHI #Karma #Jeevan #Thoughts

626 Views