Find the Best Insaan Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutinsaan ko uski galti ki saza dena love shayari pic, sad love shayri jo galat insaan se hoy 0, satya vachan in hindi fonts true quotes on insaan, shayari on insaan ki keemat, shayari on insaan ki fitrat,
Pooja Udeshi
White मरा इंसान ना हिल डुल सकता है ना बोल सकता है ना सुन सकता है ना देख ही सकता है, और जिन्दा इंसान सुन, देख, चल, फिर, सब कुछ कर सकता है पर अगर वो सही मे इंसान है तो इंसानियत की कसम ऐसा महान इंसान दीन दुखियो को पशु पक्षी को हर जीव को जो बोल नहीं सकते उनकी पीड़ा देख, सुन, समझ सकता है और हमेशा मदद की खातिर तत्पर रहता है... gn🙏🏻 ©Pooja Udeshi #sad_qoute #Insaan #POOJAUDESHI #pujaudeshi
#sad_qoute #Insaan #POOJAUDESHI #pujaudeshi
read moreSh@kila Niy@z
आँखें इंसान की भी क्या अजीब शय हैं .... ये अपने आप को देख नहीं सकती ये अपने पीछे देख नहीं सकती ये छोटे को बड़ा देखती हैं ये बड़े को छोटा देखती हैं जो क़रीब है उसे दूर देखती हैं जो दूर है उसे पास देखती हैं जो नज़र आना चाहिए वो देखती नहीं और हर वो चीज़ देखती हैं जो देखना ज़रूरी नहीं। इसलिए सिर्फ़ आँखों के धोखे में मत रहिए क्यूॅंकि इंसान का नज़रिया अहमियत रखता है, इंसान की सिर्फ़ नज़र मायने रखती नहीं । ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Insaan #aankhen #NAZARIYA #nazar #nojotohindi #Quotes #19Jan #Flower
MSA RAMZANI
White फैसला जिस को बनाने का खुदा करता है। कब किसी के वो मिटाने से मिटा करता है।। सर बुलन्दी का मुकाम उस को मिला करता है। वो जो सच्चाई का किरदार अदा करता है।। वो हकीकत को हकीकत ही कहा करता है। कतरा खूं से जो तारीख लिखा करता है।। ऐसे कानून से इंसाफ की उम्मीद कहां। चन्द सिक्को में जो कानून बिका करता है।। फिक्र मन्दी व बदलते हुए मौसम का मिजाज। अहले दानिश के सलीके में रहा करता है।। पर नहीं है मगर उड़ने का सलीका देखो। किस बुलन्दी पे ये इंसान उडा करता है।। अदम का नही आदी रमजानी ये निजाम रब से। रिज्क पत्थर में भी कीड़े को अता करता है।। 25/6/2015 ©MSA RAMZANI #Khuda #God #allah #takdeer #mehnat #himmat #write #bulandi
Sh@kila Niy@z
White हम इंसान दूसरों के सामने चाहे जितने भी भोले, मासूम, नादान या फ़िर अंजान बन कर रहें लेकिन हम ने क्या-क्या किया है और हम क्या-क्या करते हैं ( फ़िर वो चाहे हमारी नेकियाॅं हो या हमारे गुनाह हो ) ये ख़ुद हमारा दिल और हमारा ज़मीर जानता है और हम से भी बेहतर हमारा रब जानता है और वो सब जानता है। लेकिन हमें ये बात भी याद रखनी चाहिए कि, गलतियाॅं और गुनाह भी हम इंसानों से ही होते हैं और अक्सर हम सभी से होते हैं लेकिन फ़िर हम उन गुनाहों पर सोच-सोच कर बस ख़ुद को कोसते रहते हैं या फ़िर ख़ुद से नफ़रत करने लगते हैं लेकिन उस वक़्त हम अपने रब को क्यूँ भूल जाते हैं?? अपनी ग़लतियों और गुनाहों का एहसास हो कर उन पर शर्मिंदा होना ज़रूरी है लेकिन इस वजह से ख़ुद से नफ़रत करते रहना मतलब अपने रब की रहमत पर शक करने जैसा है। हम क्यूॅं भूल जाते हैं कि हमारा बड़े से बड़ा गुनाह भी हमारे रब की रहमत से बड़ा हो ही नहीं सकता । हमारे बड़े से बड़े गुनाह पर भी हमारे रब की रहमत ग़ालिब आ जाती है लेकिन इस के लिए अपने रब की बारगाह में सच्चे दिल से अपने गुनाहों की माफ़ी माॅंगनी पड़ती है, वो भी पुख़्ता यक़ीन के साथ। और यक़ीन के साथ सच्चे दिल से माॅंगी गई माफ़ी और की गई तौबा फ़िर ख़ुद-ब-ख़ुद हमारे बेचैन दिल को सुकून अता करती है। ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Insaan #galatiyan_gunaah #Rab #maafi #Taubaa #nojotohindi #Quotes #17Jan
Sh@kila Niy@z
कभी-कभी कुछ डर भी अच्छे होते हैं जो इंसान को control में रखते हैं । हर डर से ही अगर आज़ाद हो जाएगा इंसान फ़िर ख़ुद पर क़ाबू रखना ही भूल जाएगा इंसान । ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Insaan #darr #Control #darnaa_bhi_zaruri_hai #nojotohindi #Quotes #11Jan
Malwinder kaur Mmmmalwinder
Unsplash kitabo ki library hai yaha se koi achhi lagei kitab chun skei kash zindgi mein bhi ek option ho insaan ko chunnei ka bina nakab k log waha rahei bure logo ka alag acchei logo ka alag jissei jo pasand waisa woh chun lei ... uus library se... ©Malwinder kaur Mmmmalwinder #library #Mmmmalwinder💞 #achhei #Insaan
Ankita Tiwari
jahajo ko jo duba de use tufaan khte hai, or tufaano ko jo takkar de use insaan kahte h.. ©Ankita Tiwari #Insaan #tufan #Struggle #Success #Quote
Sh@kila Niy@z
धुंधली नज़र का भी इलाज हो जाता है लेकिन हमारे नज़रिए का इलाज हमें ख़ुद ही करना पड़ता है। बस इंसान का नज़रिया सही और साफ़ होना चाहिए धुंधली नज़र के लिए तो चश्मा मिल ही जाता है। और हमारे नज़रिए को धुंधला करने में अक्सर हमारी अपनी ही सोच और ग़लत-फ़हमियों का हाथ होता है। #bas yunhi ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Insaan #Nazariyaa #Soch #nojotohindi #Quotes #16Dec
puja udeshi
White इंसान कितना आगे बड़ रहा हाँ ना दोस्तों कितनी तरक्की कर रहा, नए नए कीर्तिमान बना रहा हर field मे, मतलब कि भगवान बन रहा कोई ऐसी बात नहीं जो नहीं कर रहा अच्छा बुरा सब क़ाम धड़ले से चल रहा, कोई रोके तो जान से जाए इतना गुंडा राज भी साथ साथ चल रहा वो मोमिता case क्या हुआ उसका चली थी बुराई का पर्दा फ्राश करने क्या मिला उसे भयानक मौत और जिल्लत जो आत्मा को भी नंगा कर दे, किस बात पर अभिमान इंसान को अपने दिमाग पर या अपने गन्दे कर्मो पर जिसकी लिस्ट खत्म ही नहीं होती, चुप चाप बैठ तमाशा देखो इंसान की तरक्की का और आने वाला समय अच्छा बीते खेर मनाओ.... ©puja udeshi #engineers_day #Insaan
Sh@kila Niy@z
Nature Quotes लोग हमारी ग़लतियों को दरगुज़र करें, अगर हम ये तमन्ना रखते हैं, तो दूसरों की ग़लतियों को दरगुज़र करने का हौसला हमारे अंदर भी तो होना चाहिए । और अगर हम ये समझते हैं कि, हर बार सिर्फ़ हम ही सही और बाक़ी लोग ही ग़लत होते हैं, तो फ़िर हमें ख़ुद को इंसान नहीं बल्कि ख़ुद को फ़रिश्ता ही समझना चाहिए । #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Insaan #galatiyan #darguzar #nojotohindi #Quotes #14Dec #NatureQuotes