White चलो चुनें हम नेता।। चलो चुनें हम नेता भैया, चलो चुनें हम नेता, सजा नया है रंगमंच ये, नये नये अभिनेता।। मतपेटी भी बैठी रोती, कैसा दिन है देखा, कौन यहाँ है मामा-भांजा, किसने पासा फेंका। होड़ लगी है खाने की पर पेट नहीं है भरता, पेट बटन को फाड़ चला है, भूखी बैठी जनता। कौन कटा है, किसने काटा, कैसे तुम्हे लपेटा, चलो चुनें हम नेता भैया, चलो चुनें हम नेता... ©रजनीश "स्वच्छंद" #Politics #netaji #Janta