Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हारे लिए मेरी आँखों ने ख़्वाब देखे सिर्फ एक पल

तुम्हारे लिए मेरी आँखों ने ख़्वाब देखे
सिर्फ एक पल ही नहीं, दिन और रात देखे
शायद पसंद नहीं तुम्हें इस प्यार का उसलूब
हमने तो मोहब्बत की तुमसे दिल से खूब
तुम्हारे लायक है वही आता जाता प्यार
नहीं देखी है तुमने सच्ची मोहब्बत की बहार
तकल्लुफ़ छोड़ ज़रा समझो तो ये प्यार
तसव्वुर में ही सही, तुम करो तो इज़हार

©Prerna Shukrayawal
  #teri_yaadein