#जय_श्री_राम🙏🏻 #जय_रामभक्त_हनुमान🙏🏻 हनुमान जन्मोत्सव की सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएं 🙏🏻🙏🏻🎉🎉🌹🌹 हरे रामा हरे हरे कृष्णा हरे। कृष्ण कृष्णा हरे हरे राम हरे। राम मन में बसे,नित ही जिव्हा रटे, राम तन में बसे जिसके हर रोम में। वो तो हनुमान है,जो हैं मेरे प्रभु, वो त्रिलोकी बसें है धरा व्योम में। जो भी आए शरण,सबके दुख वो हरे। हरे रामा हरे _____ मुक्ति पाना यदि थोड़ी भक्ति करो। भक्ति दाता हमारे हैं हनुमान जी। राम पाना हमें पास जाना हमें, हनुमत ही कलि ईश प्रतिमान जी। मोह माया हरे,हर एक दुख टरे। हरे राम हरे---- राम हृद में बसे हैं श्री हनुमान के, हनुमत जो मिलें राम मिल जाएंगे। राम रामा जपें साथ जायेगा ये, दो ही अक्षर से सब पाप धुल जायेंगे। हनुमत हैं कृपा धाम कृपा करे। हरे रामा हरे--- वीणा खंडेलवाल तुमसर (महाराष्ट्र) ©veena khandelwal #hanumanjayanti