Nojoto: Largest Storytelling Platform

26 jan republic day #गणतंत्र# सबसे बड़ा त्यौहार आज

26 jan republic day #गणतंत्र#
सबसे बड़ा त्यौहार आज है देश में गणतंत्र
आज के दिन ही हम हुए थे वास्तव में स्वतंत्र।
देश, समाज चलाने का है यह वैधानिक तंत्र
यही स्थापित करता है देश में जनतंत्र।

सभी ग्रंथों में पवित्र है देश का संविधान 
हर नागरिक को देता है आजादी व सम्मान। 
शोषित, पिछड़े और महिलाओं, का रखता ध्यान
समता,स्वतंत्रता,बंधुत्व, न्याय करता है प्रदान।

मौलिक अधिकारों में करता नहीं कोई भेदभाव
इसका लक्ष्य स्थापित करना है सब में समभाव ।
धर्मनिरपेक्षता प्रजातंत्र का है यह सच्चा दर्पण 
इसकी रक्षा खातिर हम कर देंगे सब कुछ अर्पण।

तानाशाही सोच लगी है करने इस पर प्रहार
संविधान को मानने वालों करो इनका प्रतिकार
संविधान गर नहीं बचा तो देश गुलाम बन जाएगा
मानव मानव का शोषण करने वाला दौर फिर आएगा।

©Vijay Vidrohi
  #26January 
#RepublicDay