Find the Best गणतंत्र Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutगणतंत्र से आशय है, गणतंत्र दिवस hindi shayari, गणतंत्र दिवस essay in hindi, गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं,
BANDHETIYA OFFICIAL
White जीतने में जनतंत्र है (जनसभा), जीत गए वो लोकतंत्र है (लोकसभा), काम करो चुन, स्वतंत्र है, हित सबका हो,काम से तेरे अधिकाधिक, सर्वाधिक, वो ही तो गणतंत्र है (सामूहिक हित)। ©BANDHETIYA OFFICIAL #गणतंत्र कायम रहे।
#गणतंत्र कायम रहे।
read moreMukesh Poonia
26 jan republic day गणतंत्र दिवस की आपको और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं! इस महत्वपूर्ण दिन पर हमें एक समृद्ध और समर्थ भारत की दिशा में मिलकर काम करने का संकल्प लेना चाहिए। ©Mukesh Poonia #26janrepublicday #गणतंत्र #दिवस की आपको और आपके परिवार को #हार्दिक #शुभकामनाएं! इस महत्वपूर्ण दिन पर हमें एक #समृद्ध और #समर्थ #भारत की दिशा में मिलकर काम करने का #संकल्प लेना चाहिए।
#26janrepublicday #गणतंत्र #दिवस की आपको और आपके परिवार को #हार्दिक #शुभकामनाएं! इस महत्वपूर्ण दिन पर हमें एक #समृद्ध और #समर्थ #भारत की दिशा में मिलकर काम करने का #संकल्प लेना चाहिए।
read moreVijay Vidrohi
26 jan republic day #गणतंत्र# सबसे बड़ा त्यौहार आज है देश में गणतंत्र आज के दिन ही हम हुए थे वास्तव में स्वतंत्र। देश, समाज चलाने का है यह वैधानिक तंत्र यही स्थापित करता है देश में जनतंत्र। सभी ग्रंथों में पवित्र है देश का संविधान हर नागरिक को देता है आजादी व सम्मान। शोषित, पिछड़े और महिलाओं, का रखता ध्यान समता,स्वतंत्रता,बंधुत्व, न्याय करता है प्रदान। मौलिक अधिकारों में करता नहीं कोई भेदभाव इसका लक्ष्य स्थापित करना है सब में समभाव । धर्मनिरपेक्षता प्रजातंत्र का है यह सच्चा दर्पण इसकी रक्षा खातिर हम कर देंगे सब कुछ अर्पण। तानाशाही सोच लगी है करने इस पर प्रहार संविधान को मानने वालों करो इनका प्रतिकार संविधान गर नहीं बचा तो देश गुलाम बन जाएगा मानव मानव का शोषण करने वाला दौर फिर आएगा। ©Vijay Vidrohi #26January #RepublicDay
Sonam yadav.
Ashkar
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ ©The heart thoughts #गणतंत्र #गणतंत्रदिवस #भारतीय #भारत #तिरंगा #RepublicDay
#गणतंत्र #गणतंत्रदिवस #भारतीय #भारत #तिरंगा #RepublicDay
read moreHINDI SAHITYA SAGAR
https://youtu.be/PZ29BzxRFjs नन्हा मुन्ना राही हूँ! देश का सिपाही हूँ! संकल्प राजपूत (सुपुत्र) की प्रस्तुति.... गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
read morePratibha Dwivedi urf muskan
*बासंती फिजाओं में गणतंत्र* *बासंती फिजाओं में गणतंत्र मना लो इस बार* *बासंती फूलों के सँग तिरंगा लहरा लो इस बार* *माँ भगवती,भारती का सँग में वंदन कर लो* *सुहाना मंजर है छाया फिजाओं में इस बार* दो देवियों का त्योहार एक साथ आया इस बार !! बासंती फिजाओं में झंडा भी लहरायेगा इस बार । एक देवी देश की माटी और एक है बुद्धि दात्री एक विवेक देने वाली और एक संयम की धात्री दोनों मिलकर आईं देखो हमको यही समझाने!! एकता में बल होता है इसको व्यर्थ नहीं जाने !! घर परिवार देश समाज मिलकर रहने में सार है जहाँ नहीं आपसी भाईचारा होता अत्याचार है कभी आहत मन होते हैं कभी आहत तन होते हैं चैन सुकून नहीं रहता अक्सर लोग दुखी रहते हैं छोड़ो विवाद की बातें सारी एक दिल हो रहा करो देश की खातिर जी लो देश अमन का वतन करो । भगवती,भारती संँग मेंआईं बात यही समझाने को एकता में बल होता घर घर अलख जगाने को। लेखिका/कवयित्री-प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान© सागर मध्यप्रदेश भारत ( 26 जनवरी 2023 ) ©Pratibha Dwivedi urf muskan #बासंतीफिजाओंमेंगणतंत्र #गणतंत्र #भाईचारा #देशभक्ति #बसंत #बसंतपंचमी #प्रतिभा #प्रतिभाउवाच #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे मेरी यह रचना पूर्णतः स्वरचित मौलिक व प्रामाणिक है सर्वाधिकार सुरक्षित हैं इसके व्यवसायिक उपयोग करने के लिए लेखिका की लिखित अनुमति अनिवार्य है धन्यवाद 🙏 bhumika rani Ayesha Aarya Singh Pooja Udeshi Geeta Modi indu singh
#बासंतीफिजाओंमेंगणतंत्र #गणतंत्र #भाईचारा #देशभक्ति #बसंत #बसंतपंचमी #प्रतिभा #प्रतिभाउवाच प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे मेरी यह रचना पूर्णतः स्वरचित मौलिक व प्रामाणिक है सर्वाधिकार सुरक्षित हैं इसके व्यवसायिक उपयोग करने के लिए लेखिका की लिखित अनुमति अनिवार्य है धन्यवाद 🙏 bhumika rani Ayesha Aarya Singh Pooja Udeshi Geeta Modi indu singh
read moreRuchi Mittal
गणतंत्र दिवस की पावन बेला उस पर मौसम भी अलबेला राजपथ का शौर्य पराक्रम देख के नीला अम्बर डोला थल जल नौ सेना की ताकत देख के ज़र्रा ज़र्रा बोला उगते सूरज की लाली से बनता है केसरिया चोला। ©Ruchi Mittal #गणतंत्र
shashi kala mahto
आइए हम सब मिलकर, नमन करें उन वीरों का, जिनके बलिदान से हमारा भारत स्वतंत्र हुआ। और आज हम आन-बान और शान से, 74वाँ गणतंत्र दिवस पूरे भारत में, तिरंगा झंडा फहराते हुए मना रहे हैं। एक दिन भारत का नाम होगा सबकी जुबाँ पे,लहरेगा तिरंगा पूरे आसमाँ पे।घर-घर तिरंगा, हर घर तिरंगा। ©shashi kala mahto #गणतंत्र दिवस
#गणतंत्र दिवस
read more