Nojoto: Largest Storytelling Platform

चाॅंद पर तिरंगा आज तिरंगा चाॅंद पर फहराया है । भा

चाॅंद पर तिरंगा

आज तिरंगा चाॅंद पर फहराया है ।
भारत ने नया इतिहास रचाया है ।।

चॅंद्रयान ने जब चाॅंद पर रखा कदम ।
हर भारतीय के दिल को धड़काया है ।।

चाॅंद पर तिरंगा, तिरंगे पर चाॅंद,
आज सत्य सारा समझ में आया है ।।

चॅंद्रयान का हुआ सफल प्रक्षेपण ।
भारत का यश विश्व ने  गाया है ।।

इसरो का मिशन था बहुत कठिन ।
 नव दधीचियों ने सरल बनाया है ।।

कलाम का स्वप्न हुआ साकार अब ।
विश्व गुरु ऊॅंची उड़ान भर पाया है ।।

सक्षम संकल्पित प्रेरक नेतृत्व से ।
असंभव को भी संभव कर दिखाया है ।।

©Shivkumar
  #chandrayaan3 
#चंद्रयान 
#यात्रा