ना बोले तुमसे से तो अक्सर बात नही होती अक्सर मेरी खुद से यहां मुलाकात नही होती... माना तुमको ही सबकुछ आखिर पर तुम मेरी बात समझ ना पाएे हर अल्फ़ाजों और एहसासों को इक मुकाम कहीं मिल जाए... तुम ना समझोगे मुझको कुछ उस आखिरी हर सवाल तक जितना मुझको परखा है सबने सवाल के आखिरी मुकाम तक... #तुम #अाखिर #जज्बात #मुलाकात #yababa #yqdidi #hindipoetry