White ज़िंदगी के सफ़र में जो दर्द सहा, वो अब कहानी बन गया, हर आँसू जो गिरा था कभी, अब वो पानी बन गया। माँ की दुआओं का असर है, जो रास्ते रौशन हुए, तुम्हारे ख्यालों से हर वीरान लम्हा गुलशन हुए। कभी जो खोए हुए थे हम, अब खुद को पा लिया, हर जख़्म पर मोहब्बत का मरहम लगा लिया। तुम्हारी यादों ने दिया सुकून, जो किसी ने न दे पाया, उस एहसास ने दिल को फिर से एक नया आसमां दिखाया। जो आँधियों में बुझ रहा था, वो दीपक फिर से जल गया, खुद को खोकर भी कहीं, मैं खुद को फिर से मिल गया। अब इन राहों में भरोसा है, और हर कदम पर रोशनी, जिंदगी ने सिखा दिया, हर अंधेरे के बाद होती है चांदनी। ©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर