Nojoto: Largest Storytelling Platform

मां, चरणों में तेरे, मैं शीश झुकाता हूं, वंदन तेरा

मां,
चरणों में तेरे, मैं शीश झुकाता हूं,
वंदन तेरा ,तेरे ही गुण गाता हूं,

क्षमा प्रार्थी में, दया की उम्मीद लगाई है,
मदद करो जगदम्बे,संकट की घड़ी आई है

तुम हो करुणामयी मां
तुम ही मेरी खिवैया,
बीच मझधार में फसा हूं
पार लगा दो मैया,
मां,
चरणों में तेरे, मैं शीश झुकाता हूं,
वंदन तेरा ,तेरे ही गुण गाता हूं,

©Pawan Soni Ji
  #navratri  #pawansoniji #maa  #bharat #Mythology #Hindi  #कविता #poem #Poetry #Motivational