Nojoto: Largest Storytelling Platform

White तुम सब याद आते हो तुम्हारी बातें याद आती है

White तुम सब याद आते हो 
तुम्हारी बातें याद आती है 
वो हमारा मिलना जुलना 
वो हसीन मुलाकातें याद आती है 
दोस्ती में किए गए बचकानी वादें याद आती हैं 
उल ऊजुल सी बातों पर जोर - जोर से हंसने की 
आवाजे याद आती हैं 
वो छोटे मोटे झगड़े और रूठने - मानने की तरकीबें याद आती है 
बातों की लंबी कतारें जो हर दिन चलती ही रहती थीं 
बातों पर बातों का निकलना और वो कहानियां याद आती हैं 
कुछ दोस्त पुराने और पुराने यादें याद आती हैं 
तुम सब याद आते हो 
तुम्हारी बातें याद आती है 
वो हमारा मिलना जुलना 
वो हसीन मुलाकातें याद आती है...
By Bina singh

©bina singh #international_youth_day
White तुम सब याद आते हो 
तुम्हारी बातें याद आती है 
वो हमारा मिलना जुलना 
वो हसीन मुलाकातें याद आती है 
दोस्ती में किए गए बचकानी वादें याद आती हैं 
उल ऊजुल सी बातों पर जोर - जोर से हंसने की 
आवाजे याद आती हैं 
वो छोटे मोटे झगड़े और रूठने - मानने की तरकीबें याद आती है 
बातों की लंबी कतारें जो हर दिन चलती ही रहती थीं 
बातों पर बातों का निकलना और वो कहानियां याद आती हैं 
कुछ दोस्त पुराने और पुराने यादें याद आती हैं 
तुम सब याद आते हो 
तुम्हारी बातें याद आती है 
वो हमारा मिलना जुलना 
वो हसीन मुलाकातें याद आती है...
By Bina singh

©bina singh #international_youth_day
binasingh3618

bina singh

New Creator
streak icon1