ताबिश फैली है हर ओर फिजाओं में सुलग रही है नफ़रत क

ताबिश फैली है हर ओर फिजाओं में
सुलग रही है नफ़रत की आग की शहर गांवों में
काश बारिश हो मोहब्बत की
अमन चैन बस जाए हर एक की निगाहों में

✍🏻निरूपा कुमारी

©Nirupa Kumari
  #rain 
#Aman 
#shanti
#mohabbat
play