Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्यार तुम्हरा अब पाना नहीं फिर से दिल दुखाना नहीं

प्यार तुम्हरा अब पाना नहीं
फिर से दिल दुखाना नहीं
अकेला हूं बेहद खुश हूं
जो हूं अब मैं खुद मैं हूं
तड़प नहीं रही अब ज़िन्दगी
बन रही है अब ज़िन्दगी
सिद्दात बाद मिला हूं खुद से
अब नहीं खोना चाहता हूं खुद को खुद से
जब शाम ढलती जाती हैं
फिर उठता हूं सोके
दुनिया के रंग  से
खुद को चलाता हूं बच के
कहने को तो सब साथ हैं
समय बताता है कोन हैं आपने
देखो लड़ने की क्षमता करने लगा हूं
खुद को बिखरे कर अब मैं जो समेटने लगा हूं
टूट कर भी मुस्कुरा रहे हैं
देखों कितने प्यार से आपने दर्द को लिख रहे हैं
मैं हारा था बस इतना तुम जानती होगी
फिर से लड़ने को खड़ा हूं अब नहीं जानती होगी
अब ईमारत सा खुद खड़ा हूं
तुम जैसे पर्वत पर रोज मैं चढ़ा हूं
प्यार के बंधन से आजाद हूं
कहने को तो अब मैं अकेला हूं
लेकिन खुद मैं बहुत खुश हूं
ankit

 प्यार तुम्हरा अब पाना नहीं
फिर से दिल दुखाना नहीं
अकेला हूं बेहद खुश हूं
जो हूं अब मैं खुद मैं हूं
तड़प नहीं रही अब ज़िन्दगी
बन रही है अब ज़िन्दगी
सिद्दात बाद मिला हूं खुद से
अब नहीं खोना चाहता हूं खुद को खुद से
प्यार तुम्हरा अब पाना नहीं
फिर से दिल दुखाना नहीं
अकेला हूं बेहद खुश हूं
जो हूं अब मैं खुद मैं हूं
तड़प नहीं रही अब ज़िन्दगी
बन रही है अब ज़िन्दगी
सिद्दात बाद मिला हूं खुद से
अब नहीं खोना चाहता हूं खुद को खुद से
जब शाम ढलती जाती हैं
फिर उठता हूं सोके
दुनिया के रंग  से
खुद को चलाता हूं बच के
कहने को तो सब साथ हैं
समय बताता है कोन हैं आपने
देखो लड़ने की क्षमता करने लगा हूं
खुद को बिखरे कर अब मैं जो समेटने लगा हूं
टूट कर भी मुस्कुरा रहे हैं
देखों कितने प्यार से आपने दर्द को लिख रहे हैं
मैं हारा था बस इतना तुम जानती होगी
फिर से लड़ने को खड़ा हूं अब नहीं जानती होगी
अब ईमारत सा खुद खड़ा हूं
तुम जैसे पर्वत पर रोज मैं चढ़ा हूं
प्यार के बंधन से आजाद हूं
कहने को तो अब मैं अकेला हूं
लेकिन खुद मैं बहुत खुश हूं
ankit

 प्यार तुम्हरा अब पाना नहीं
फिर से दिल दुखाना नहीं
अकेला हूं बेहद खुश हूं
जो हूं अब मैं खुद मैं हूं
तड़प नहीं रही अब ज़िन्दगी
बन रही है अब ज़िन्दगी
सिद्दात बाद मिला हूं खुद से
अब नहीं खोना चाहता हूं खुद को खुद से
ankitmehra6109

Ankit Mehra

New Creator