Nojoto: Largest Storytelling Platform

खामोश ही रहने दो मुझको , मेरी बातें अक्सर लोगों क

खामोश ही रहने दो मुझको ,
 मेरी बातें अक्सर लोगों को नाराज करती हैं. 

 लोग जिन्दा है मगर फिर भी,
 इंसानियत यहाँ पर रोज मरती है, 
 जान ले लेती है ये दुनिया एक मासूम की, 
 फिर दिन भर उसीकि बातें करती है.
 दया दिखाते है  social media पर लेकिन, 
 मसूमो को मार कर ये अपना पेट भरती है 

 खामोश ही रहने दो मुझको ,
 मेरी बातें अक्सर लोगों को परेशान करती हैं. 

कोई किमत नहीं है जान की, ये मैने यहाँ पर सीखा है.
इस दुनिया में आने से पहले मासूम को जाते देखा है. 

लड़ते है सब धर्म के नाम पर, न भगवान से कोई नाता है
चहे कुछ भी हो जाए हमे स्बार्थ निभाना आता है. #RIPHUMANITY #online #for #you
खामोश ही रहने दो मुझको ,
 मेरी बातें अक्सर लोगों को नाराज करती हैं. 

 लोग जिन्दा है मगर फिर भी,
 इंसानियत यहाँ पर रोज मरती है, 
 जान ले लेती है ये दुनिया एक मासूम की, 
 फिर दिन भर उसीकि बातें करती है.
 दया दिखाते है  social media पर लेकिन, 
 मसूमो को मार कर ये अपना पेट भरती है 

 खामोश ही रहने दो मुझको ,
 मेरी बातें अक्सर लोगों को परेशान करती हैं. 

कोई किमत नहीं है जान की, ये मैने यहाँ पर सीखा है.
इस दुनिया में आने से पहले मासूम को जाते देखा है. 

लड़ते है सब धर्म के नाम पर, न भगवान से कोई नाता है
चहे कुछ भी हो जाए हमे स्बार्थ निभाना आता है. #RIPHUMANITY #online #for #you
rahulyadav7952

Rahul Yadav

New Creator