छोटी रानी छोटी रानी, करती है अपनी मनमानी। छोटी बहन का ताज़ पहन, करती रहती है शैतानी।। नाम शिफाली, सुगंधित सा है इसका, रचती हर दिन नई कहानी। शरारत में तू माहिर है तो क्या, दुनिया फ़िर भी तेरी दीवानी।। ज़िद्दीपन है भरा हुआ, बाकी तो होशियार भी है। है उम्र में घर की छोटी परी, पर तेरी तो सरकार भी है।। जन्मदिन हो तुझे मुबारक, इतना ही कहना चाहेंगे। ख़ुश रहे ताउम्र तू इतनी, दुआ ये रोज़ मनाएंगे।। ©HAQIM◆E◆ISHQ【sfr◆ak◆aaghhaaj】Gj #Connections #हैप्पी_बर्थडे_लाडली_बहन#शिफाली