जब तक ये ज़िन्दगी है तुम चलते रहना बस चलते रहना क्योंकि.. एक रास्ते बंद होने से ज़िन्दगी नहीं रूकती दूसरे रास्ते अपने आप खुल जाते है तब तक साँसे हैं तुम आगे बढ़ते रहना जो रास्ते मिलेंगे तो मंजिल भी मिलेगी जब तक जूनून हैं ताकत है.. हर कठिनाई का सामना करना तुम लड़ते रहना..। प्रभा आभा..✍️ 30.4.2023 #prabha_ki_kavitayen #quots #smog #life #sad #Happiness #love #dard