Nojoto: Largest Storytelling Platform

युँ लगा जिंदगी से मुलाकात की मैने, तुझे पाकर किस्म

युँ लगा जिंदगी से मुलाकात की मैने,
तुझे पाकर किस्मत को मात दी मैने।

धुप-ही-धुप थी बेइंतिहा जिंदगी मे,
आज उसको मुकम्मल रात दी मैने।

तेरी मुस्कानमे मरहम रहा हो शायद,
बरसोंके जख्मोंसे जो निजात दी तुने।

अब जो मिल गई मेरे हक की छाँव मुझे,
उस कर्ज-कार पेड की शाख काट दी मैने।
Ct.JackOcean

©Jack Sparrow
  #lovehappens