आज कितना सुहाना समय आया है आपके जन्मदिन में खुशी के रंग भर लाया है कभी जो बिछड़े थे अपने सबको संग लाया है आपके जीवन में शादी का सुंदर रिश्ता लाया है आपके लिए ये जन्मदिन बड़ा खाश आया है गुजारिश है ईश्वर से आज ऐसी शाम आए आपकी सुंदरता के आगे चांद भी फीका पड़ जाए जन्मदिन की खुशियां इतनी हो तुम्हारा चेहरा सिर्फ मुस्कराए हमारी तरफ से भी जन्मदिन मुबारक है तुमको आशा है आज का दिन हसीन शाम लाए ©Er.Mahesh #जन्म दिन भदाई #HappyBirthdayJagjitSingh